फर्जी एसओजी अधिकारी बनकर की लूट;तीन आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड अपडेट।

फर्जी एसओजी अधिकारी बनकर अवैध वसूली और लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला उधमसिंह नगर जिले का है।

उधमसिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने रुद्रपुर स्थित पुलिस ऑफिस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि फर्जी एसओजी अधिकारी बनकर वसूली कर कार लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया कि
जिले के पंतनगर सिडकुल क्षेत्र में कमलेश कश्यप नाम के एक युवक की कार को तीन बदमाशों ने खुद को एसजीजी का अधिकारी और कर्मचारी बताकर लूट लिया था।

घटना के बाद आरोपियों ने पीड़ित युवक से गाड़ी छोड़ने के एवज में पैसों की डिमांड की। घटना से घबराए पीड़ित ने एसओजी ऑफिस पहुंचकर संबंधित अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम आफताब, जलीस अहमद उर्फ सलमान और मोहम्मद हनीफ उर्फ गुड्डू बताए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से तीनो को जेल भेज दिया गया है।

हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *