हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के कस्बा सुल्तानपुर स्थित समीर हार्डवेयर की दुकान में पुलिस ने छापा मारकर नकली पेंट नामी कंपनी का बरामद किया है। पुलिस ने नकली पेंट को कब्जे में लेकर दुकान को सीज कर दिया है। इसके साथ ही दुकानदार के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक दिल्ली के मयूर विहार निवासी विजय कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह ऐशियन पेंट कंपनी में इन्वेस्टिगेशन आफिसर के पद पर नियुक्त है। पिछले कई दिनों से उन्हें बाजार में नकली पेंट बेचने की शिकायतें मिल रही थी। जिस कारण कंपनी ने उन्हें माकेट सर्वे की जिम्मेदार दी। इसी दौरान उन्हें पता चला की सुल्तानपुर में तनवीर मैसर्स के नाम से दुकान में एशियन कंपनी का नकली पेंट बेचा जा रहा है। विजय कुमार ने सत्यता को जांचने के लिए दिल्ली के विनोद नगर निवासी चंन्द्रकांत ने 29 अक्टूबर 2021 को 10 लीटर की एशियरन पेंट की बाल्टी खरीदी। जिसे जांच के लिए कंपनी की प्रयोगशाला में लाया गया। जहां जांच में पेंट के नकली होने की बात सहीं पायी गयी। इस पर चन्द्रकांत ने लक्सर कोतवाली आकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल दुकान पर छापा मारा और वहां से भारी मात्रा में नकली पेंट बरामद किया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि नकली पेंट की सभी बाल्टियों को कब्जे में लेकर दुकान को सील कर दिया गया है। जांच में दुकान स्वामी तनवीर के द्वारा नकली पेंट बेचे जाने की बात सही पायी गयी। पुलिस ने विजय कुमार की तहरीर पर दुकान स्वामी तनवीर के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है तथा दुकान को सील कर दिया है।

दुकानदार बेच रहा था नकली पेंट, दुकान सील


