फर्जी डिग्री बांटकर डाक्टर बनाने वाले की सम्पत्ति होगी कुर्क

बीएएमएस की फर्जी डिग्री वाले गिरोह के मास्टरमाइण्ड व कर्ताधर्ता 25 हजार के इनामी इमलाख की गिरफ्तारी के बाद उस पर शिंकजा कसता जा रहा है। जिसमें एसटीएफ अब उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही करने जा रही है।

बता दें कि पिछले माह प्रदेश में बीएएमएस की फर्जी डिग्री लेकर प्रेक्टिस कर रहे आयुर्वेदिक चिकित्सकों के गिरोह का एसटीएफ ने भण्डाफोड़ किया गया था। जिसमे ऐसे 7 फर्जी डाक्टरों सहित गिरोह के सरगना मास्टर माइण्ड व 25 हजार रूपये के ईनामी इमलाख को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।

बता दें कि इमलाख मुजफफरनगर (उ.प्र.) का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी है। इसने अपने भाई इमरान के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर के बरला थाना क्षेत्र में बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के नाम से एक मेडिकल डिग्री कॉलेज भी खोला हुआ है। जिसमें बीफार्मा, बीए, बीएससी आदि के कोर्स संचालित किए जाते हैं। एसटीएफ को जांच में यह भी पता चला कि कुख्यात इमलाख ही इस बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का मालिक है और इसके खिलाफ फर्जी डिग्री दिलवाने जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस उत्तरप्रदेश का सबसे बड़ा शिक्षा माफिया बताया जा रहा है।

शिक्षा माफियाओं पर सरकार सख्त

बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण में सीएम धामी के सख्त निर्देश पर इमलाख की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ अब जल्द ही इसके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करते हुए इसकी अवैध संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *