हरिद्वार। ज्वैलरी शोरूम के मालिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। विगत दो दिन पूर्व ही ज्वैसर्ल पर गोली चलाई गई थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुनील राठी के नाम से यह रंगदारी मांगी गई है। घटना के बाद पुलिस के होश उड़े हुए हैं। पुलिस मामले जांच में जुट गई है। दो दिन पूर्व अपने घर लौट रहे ज्वालापुर क्षेत्र के ज्वेलर्स कारोबारी मयूर विहार कॉलोनी निवासी निपुण मित्तल पर अज्ञात लोगों ने गोली चलाई थी। दो पहिया वाहन पर सवार होकर जा रहे ज्वैलर्स के लैपटॉप में जाकर गोली ध्ंास गई थी, जिसका पता उन्हें अगले दिन चला। इस संबंध में उन्होंने कोतवाली ज्वालापुर में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। ज्वालापुर पुलिस अभी मामले की छानबीन में जुटी थी कि बुधवार शाम निपुण मित्तल के मोबाइल फोन पर आई एक फोन कॉल ने उनके होश उड़ा दिए। मोबाइल पर कॉल कर रहे शख्स ने खुद को सुनील राठी बताते हुए 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि रंगदारी अदा ना करने पर गंभीर परिणाम भुगतना होगा। ज्वैलर्स ने इस बाबत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल नंबर की डिटेल खंगालना शुरू कर दी है। एहतियात के तौर पर ज्वैलर्स को सुरक्षा प्रदान कर दी गई है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रहीे है।