घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज से अचानक 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गयी है। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में वृद्धि के अनुरूप घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतें बढ़ायी गयीं हैं।े गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 949. 50 रुपये होगी। अक्टूबर की शुरुआत के बाद एलपीजी दरों में यह पहली वृद्धि है।
5 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 349 रुपये होगी, जबकि 10 किलो के कम्पोजिट बॉटल की कीमत 669 रुपये होगी। 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2003. 50 रुपये होगी। एलपीजी दरों को पिछली बार 6 अक्टूबर को संशोधित किया गया था।

साढ़े चार माह बाद मंहगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, 50 रुपये दाम बढ़ेें


