सीएम धामी के नेतृत्व में विकास के आयाम छू रहा उत्तराखण्डः संजय गुप्ता

हरिद्वार। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहाकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य चौमुखी विकास के पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का सरकार विशेष रूप से ख्याल रखते हुए उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैय्या कराने का कार्य कर रही है। यही कारण है कि देश-विदेश से चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार ने सभी यात्रा मार्गों पर अच्छी व्यवस्था की है।


पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने कहाकि भगवान श्री बद्रीनाथ, भगवान श्री केदारनाथ की यात्रा को सुगम बनाने के लिए शासन-प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं। यही कारण है कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य किया जा रहा। उन्होंने कहाकि चार धाम यात्रा का सफल संचालन और इसके साथ ही लोकसभा चुनावों में देशस के विभिन्न राज्यों में भाजपा का धुंआधार प्रचार केवल युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली के द्वारा ही संभव है।

संजय गुप्ता ने कहाकि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व को देखते हुए ही भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने उन्हें चुनाव प्रचार के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। उन्होंने कहाकि भाजपा इस बार भी उत्तराखण्ड की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर अपना परचम लहराते हुए देश में चार सौ पार का आंकड़ा छूकर केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनाकर देश को विकास के पथ ले जाने का कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *