आजादी का अमृत महोत्सव पखवाड़े का समापन

शहीदों के गुणों को युवा करें आत्मसातः लखन गिरि
हरिद्वार।
एसएमजेएन पीजी काॅलेज में 12 मार्च से प्रारम्भ हुए आजादी का अमृत महोत्सव का आज समापन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन माँ सरस्वती वन्दना व द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त लखन गिरि द्वारा किया गया। सर्वप्रथम काॅलेज में निर्मित शौर्य दीवार पर देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए प्रतीकात्मक रूप में नमक नमक उठाकर नमक तोड़ो आन्दोलन को जीवन्त किया। कालेज के छात्र गौरव बंसल ने महात्मा गांधी के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त लखन गिरि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाॅल व पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनन्दन किया गया।
कालेज के प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री महन्त लखन गिरि को शाॅल भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. डोलीराम, स्व. मास्टर करतार सिंह, स्व. वैद्य दिनेश चन्द्र, स्व. गोपाल बिष्ट के पुत्र क्रमशः बालकृष्ण, मुकेश त्यागी, राजेश शर्मा व सतेन्द्र सिंह बिष्ट को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर कालेज प्रबंधन ने सम्मानित किया।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील बत्रा ने सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अभिनन्दन करते हुए उनके बारे में संक्षिप्त में बताया।
इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त लखन गिरि ने कहा कि कालेज परिसर प्रतीकात्मक रूप में दांडी मार्च का गवाह बन गया है, जिसने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ सबसे बड़े संघर्ष की मजबूत नींव रखी थी। दांडी मार्च 12 मार्च से 06 अप्रैल 1930 तक चला था, इस आन्दोलन ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष के लिए पूरे भारत को एकजुट कर दिया था।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील बत्रा ने कहा कि हमने देश का नमक खाया है। नमक श्रमिकों के पसीने, ईमानदारी तथा समानता का द्योतक है।
इस अवसर पर डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डॉ सुषमा नयाल, डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ. शिवकुमार चैहान, रिंकल गोयल, डाॅ. रिचा मिनोचा, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. लता शर्मा, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, अंकित अग्रवाल, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, डाॅ. निविन्धया शर्मा, स्वाति चोपड़ा, मोहन चन्द्र पाण्डेय, राजकुमार, अशोक कुमार सहित काॅलेज के अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *