हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। गुरुवार को हरिद्वार के शिव मूर्ति चौराहे से भीमगोड़ा बैरियर तक मुख्य बाजार में व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को एचआरडीए की टीम ने सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में हटाया। इस दौरान जिन व्यापारियों ने सामान दुकान से बाहर नालियों पर कब्जा कर लगाया हुआ था, उनका सामान जब्त किया गया। दूसरी तरफ व्यापारी जिला प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करते नजर आए।
सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में भी जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया था। इसके बाद व्यापारी जिलाधिकारी से मिले थे। बातचीत में यह बात तय हुई थी कि हरिद्वार में चल रहे यात्री सीजन के कारण उनको कुछ समय की मोहलत दी जाए। इसमें 16 से 23 जून तक व्यापारियों को अतिक्रमण हटाना था। लेकिन ऐसा नहीं करने पर जिला प्रशासन को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना पड़ा है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
दूसरी तरफ हरिद्वार के व्यापारियों ने जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान पर सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि जिला प्रशासन कई ऐसी जगहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से बच रहा है, जहां अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।