हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस की बछड़ा चुरा कर कार से भाग रहे गो तस्करों से बुधवार की आधी रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से सहारनपुर के नकुड निवासी आरोपी प्रदीप घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस से बचने के लिए भाग रही बदमाशों की कार एक पेड़ से टकरा गई। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर 2 बदमाश फरार हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है पुलिस को सूचना मिली थी कि नवोदय नगर से ये तीनों एक बछड़े को पकड़ कर कार में रख कर भाग रहे थे, जिस पर पुलिस ने इनका पीछा किया। पुलिस की गिरफ्त में आए घायल आरोपी प्रदीप का कहना है कि वे गोवंश को यहां से चुराकर सहारनपुर ले जाकर बेच देते थे।