हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र स्थित जंगल में पुलिस ओर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। बदमाश को उपचार के लिए रूड़की अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को हरिद्वार पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को देखते ही बदमाश ने पुलिस टीम पर किया फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। घटना पथरी थाना क्षेत्र के दीनारपुर के जंगल में हुई। बदमाश का नाम भूरा निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी बताया गया है।
बदमाश को उपचार के लिए रुड़की अस्पताल ले जाया गया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली।