हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश पंकज बाल्मिकी पुत्र मगनलाल निवासी इस्माइल पुर, कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार 4 माह पहले जिला कारागार हरिद्वार से अपने साथी कैदी रामकुमार के साथ भाग गया था।
देर रात घिर जाने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर किया फायर, जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली। मुठभेड़ बीएचईल सेक्टर 2 काली मंदिर तिराहे के पास खाली मैदान में हुई। मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली