विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर में बहुउद्देशीय किसान सेवा प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियों के चुनाव एक बार फिर स्थगित कर दिए गए हैं। लगातार स्थगित हो रहे इन चुनावों से प्रत्याशियों की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है। जिला निर्वाचन अधिकारी (सहकारी) एवं हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण उत्तराखंड देहरादून के निर्देशानुसार प्रदेशभर में चल रही सहकारी समितियों के चुनाव अपरिहार्य कारणों से अग्रिम आदेश तक रोक दिए गए हैं। इस संबंध में 11 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी। लक्सर समेत पूरे जनपद हरिद्वार में इस निर्णय से प्रत्याशी और मतदाता खासे नाराज हैं।
चुनावी तैयारियों में जुटे उम्मीदवारों ने कहा कि बार-बार चुनाव स्थगित होने से न केवल समय और धन की बर्बादी हो रही है बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया भी बाधित हो रही है लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा है। वही निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का अक्षरश पालन सुनिश्चित करें। सभी एम-पैक्स के सचिवों और प्रबंध निदेशकों को इसकी सूचना भेज दी गई है। अब सभी की निगाहें उत्तराखंड सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण पर टिकी हैं कि चुनाव प्रक्रिया दोबारा कब शुरू होगी। इस बीच उम्मीदवारों और मतदाताओं की उम्मीदें फिर से अधर में लटक गई हैं।