नजूल भूमि पर अवैध कब्जा करने के चलते लग सकता हैं तगड़ा झटका
हरिद्वार। नगर निगम के चुनाव में कनखल वार्ड नम्बर 27 से विजयी रहे पार्षद सुनील कुमार अग्रवाल के चुनाव को रद्द किए जाने के लिए उनके निकटतम निर्दलीय प्रतिद्वंदी ने कोर्ट में चुनौती दी है। भाजपा पार्षद पर आरोप हैं कि पार्षद पद का चुनाव लड़ने के लिए सुनील कुमार अग्रवाल नगर निगम से नोड्यूज प्राप्त करने के लिए किसी सरकारी व अर्द्ध सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं हैं का कथन कर झूठा शपथ पत्र दाखिल किया गया हैं। जबकि सुनील कुमार अग्रवाल ने अपने साझेदारों के साथ मिलकर रामकृष्ण मिशन रोड़ स्थित राजकीय नजूल भूमि खसरा संख्या-245/7 खेवट संख्या-23 पर चिकित्सक सुधीर शर्मा आदि से बैनामा करा कब्जा किया हुआ। जोकि भ्रष्टचार की श्रेणी में आता हैं।
बताते चलें कि एक तरफ जहां नामांकन के दौरान भाजपा पार्षद के खिलाफ की गई आपत्ति को सुनवाई के बाद रिटर्निंग अफसर ने खारिज कर दिया था और चुनाव लड़ने के लिए भाजपा प्रत्याशी को क्लीन चिट दे दी थी। वहीं दूसरी तरफ मंगलौर नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी ईस्लाम चौधरी का पालिका अध्यक्ष का चुनाव नामांकन रिटर्निंग आफिसर ने नजूल भूमि पर कब्जा होने के चलते खारिज कर दिया था।
इसी मामले के आधार पर भाजपा पार्षद सुनील कुमार अग्रवाल के निकटवर्ती निर्दलीय प्रतिद्वंदी उमेश चन्द ने उनके विजयी होने पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए चुनाव को रद्द किए जाने को लेकर हरिद्वार कोर्ट में वाद योजित किया हैं।


