27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

हरिद्वार। कांवड़ मेले के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार के समस्त कक्षा 1 से 12 तक सरकार, गैर सरकारी, आंगनबाड़ी केन्द्र 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे।


इस आशय का आदेश जारी करते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल ने अपने आदेश में कहाकि 22 जुलाई से कांवड़ मेला आरम्भ हो चुका है, जो 2 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कांवड़ियों के अत्यधिक भीड़ के कारण यातायात डायवर्जन लागू रहेगा।

ऐसे में आवागमन में समस्या उत्पन्न होगी। जिस कारण से 27 जुलाई से 2 अगस्त तक जनपद हरिद्वार के समस्त कक्षा 1 से 12 तक सरकार, गैर सरकारी, आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने आदेश का कड़ाई से पालन कराने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *