मंगलवार सुबह ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून में कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर पर छापा मारा। यह कार्रवाई चमन विहार स्थित उनके आवास पर की गई, जहां करीब 18 गाडि़यों में ईडी और सीआईएसएफ की टीम पहुंची।
छापेमारी की शुरुआत सुबह 4 बजे हुई। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये की जमीन के दस्तावेज और कुछ नकदी भी बरामद की गई है।
राजीव जैन, जो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। ईडी की इस कार्यवाही से हडकंप मचा हुआ है।