हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज व अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत राजेंद्र दास महाराज ने नेपाल में आए भूकंप में मरने वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए इस प्राकृतिक आपदा पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने भूकंप में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
बता दें कि बीती रात नेपाल में भीषण भूकंप के कारण सैकड़ो लोगों की जान गई और संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा। इसके साथ ही भारत के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत के बीच बेटी रोटी का संबंध है, इसलिए भारत और संत समाज नेपाल के साथ विपदा की इस घड़ी में खड़ा है। उन्होंने कहा कि भूकंप पीड़ितों की संत समाज की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। वहीं श्री महेंद्र राजेंद्र दास महाराज ने भी इस आपदा को दुखद बताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।