हरिद्वार। बीती देर रात नेपाल में आए तीव्र गति के भूकंप ने भारी तबाही मचाई। भूकंप से अबतक 150 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पर्वतीय क्षेत्रों उत्तराखंड व उससे लगते नेपाल में पिछले कुछ समय से लगातार भूकंप के झटके महसूस लिए जा रहे थे, जो किसी बड़े हादसे की ओर इशारा कर रहे थे। वैज्ञानिकों व भूगर्भ शास्त्रियों ने पहले से ही इसका अंदेशा जता दिया था। बीती शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे नेपाल के पश्चिमी इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है।
भूकंप से अब तक 150 के करीब जाने जा चुकी है। इनमे सबसे ज्यादा जाजरकोट जिले में 90 से अधिक लोगों की जान गई है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। भूकंप से कई घर ध्वस्त हो गए हैं। हादसे के बाद से रेस्क्यू फोर्स बचाव अभियान में जुटी है। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के लिए रवाना हुए हैं। साथ ही, भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भूकंप के कारण हुई जान-माल की हानि पर दुख व्यक्त किया है।