भोगपुर में दशहरे की धूम : 76वीं रामलीला का हुआ भव्य आयोजन

राम ने तीर मार कर रावण का किया वध, असत्य पर सत्य की जीत
विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर के भोगपुर में विजयदशमी का पर्व इस वर्ष भी हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया। भोगपुर रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित 76वीं रामलीला ने पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना दिया। दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने रामलीला मंचन और रावण दहन का भरपूर आनंद लिया।

रामलीला मंचन और रावण दहन बना आकर्षण

विशाल मैदान में आयोजित रामलीला में भगवान श्रीराम की लीला मंचित की गई। जैसे ही रावण का पुतला का दहन हुआ, “जय श्रीराम” के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।

कमेटी ने संभाली व्यवस्थाएँ

आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सैनी, सचिव जितेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल ठाकुर, उपाध्यक्ष अरविंद सैनी और मंच व पर्वत प्रबंधन प्रमुख प्रेमचंद कश्यप के नेतृत्व में की गई। वहीं, पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में सराहनीय सहयोग दिया।

मेले में उमड़ी भारी भीड़

हर वर्ष की तरह इस बार भी रामलीला प्रांगण में विशाल मेला सजा। झूले, मिठाई और खिलौनों की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरा क्षेत्र उत्सवधर्मी माहौल में डूब गया।

सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने का संकल्प

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सैनी ने कहा कि भोगपुर की रामलीला हमारे क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है। यह परंपरा 76 वर्षों से लगातार चली आ रही है। हर साल लोगों का उत्साह हमें और मजबूती देता है। विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है और हमारी कोशिश है कि आने वाली पीढ़ियाँ भी इस परंपरा से जुड़ी रहें।

धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक एकता का संदेश

भोगपुर का यह ऐतिहासिक दशहरा पर्व न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बना बल्कि सामाजिक मेल-जोल और सांस्कृतिक एकता का संदेश भी देता नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *