विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर की सुल्तानपुर नगर पंचायत में विजयादशमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। पब्लिक ड्रामेटिकल रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड, रामनगर सुल्तानपुर द्वारा आयोजित रामलीला मंचन और रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु और नगरवासी उमड़े।
बता दें कि सुल्तानपुर में इस ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन पिछले 95 वर्षों से निरंतर होता आ रहा है। इस वर्ष भी रामलीला मंचन के उपरांत भगवान श्रीराम द्वारा रावण वध की लीला का जीवंत दृश्य प्रस्तुत किया गया। रावण दहन के क्षण पर पूरा वातावरण “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा और आतिशबाज़ी ने आसमान को रोशन कर दिया।
कार्यक्रम में रामलीला कमेटी अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता उर्फ़ निटी, विजय कुमार गुप्ता (नीटी), सुखबीर सैनी, डॉ. अजय गुप्ता, मोहन सैनी, विपिन मित्तल, बॉबी वर्मा, पंकज गुप्ता, गौरव गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, उमंग गुप्ता, ऋषि प्रजापति, विनय सिंघल, अंकित गोयल, सचिन गोयल, मामचंद सैनी, राजू धीमान, ललित सैनी, जसवीर चौहान, अजय कश्यप, अक्षय अग्रवाल, आकाश गुप्ता, रकम सैनी, पंडित विमल शर्मा, सौरभ शर्मा, बालेश्वर दयाल, राजू सैनी, जगत सैनी, रजत शर्मा, संजीव उपाध्याय, गौरव वर्मा, प्रिंस सैनी, अमित गुप्ता, सोनू कुमार, विनीत चौधरी, कार्तिक कश्यप, वंश प्रजापति, प्रिंस गुप्ता, ऋतिक धीमान, दीपांशु सैनी, कृष्णा शर्मा, सनी सैनी, जतिन सैनी, रेशभ गुप्ता, प्रीतम सैनी, विशाल सैनी, विशाल सैनी सहित बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी की ओर से बद्री विशाल के संवाददाता भगवान श्रीराम की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में रामलीला कमेटी अध्यक्ष विजय कुमार उर्फ निटी ने कहा सुल्तानपुर की यह रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। यह हमें हर वर्ष यह संदेश देती है कि असत्य कितना भी बड़ा क्यों न हो, अंततः सत्य की ही विजय होती है। हम सबको मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।
दशहरा पर्व की यह धूमधाम और भव्यता देखकर नगरवासी गदगद हो उठे और श्रद्धालुओं ने इसे ऐतिहासिक बताया। इस दौरान पुलिस प्रशासन का भी बड़ा योगदान रहा पुलिस पूरी मुस्तादी के साथ असामाजिक तत्वों पर अपनी पैनी नजर रखते हुए दिखाई दी।