विनोद धीमान
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र के भोगपुर गांव में विशेष समुदाय के एक व्यक्ति ने दूसरे समुदाय की महिला को दुकान में खीचकर उसके साथ दुष्कर्म करने का करने का प्रयास किया। इतना ही नहीं व्यक्ति ने महिला के साथ जबरदस्ती करते हुए उसकी नाक पर दांत मार डाला। महिला के शोर मचाने पर मौके पर आए ग्रामीणों ने व्यक्ति को पकड़ लिया। और जमकर पिटाई की। लोगों ने आरोपी को पड़कर मौके पर पुलिस बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया पीड़ित महिला ने आरोपी के विरुद्ध पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
लक्सर कोतवाली अंतर्गत भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के भोगपुर गांव निवासी हिंदू समुदाय की एक महिला दोपहर के समय अपने घेर से घर की ओर आ रही थी। इसी दौरान महिला को नाई का काम करने वाले एक विशेष समुदाय के व्यक्ति ने महिला को अकेली देख उसे पकड़ लिया और उसे खींचकर दुकान के अंदर ले गया। साथ ही आरोपी युवक ने महिला के साथ जोर जबरदस्ती करते हुए दुकान शटर बंद कर महिला के दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा।

महिला ने जब इसका विरोध किया तो उस व्यक्ति ने महिला के साथ मार पीट की और महिला के शरीर पर नाखून मार दिए। महिला के चिल्लाने पर मौके पर ग्रामीणों को आता देख व्यक्ति महिला को आगे मौका मिलने पर उसका बुरा हाल करने की धमकी देते हुए भागने लगा। मौके पर आए ग्रामीणों ने पीछा कर व्यक्ति को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी कर व्यक्ति को पड़कर कोतवाली ले आई। इस दौरान किसी ने मामले की सूचना हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं को दे दी। सूचना पर दर्जनों हिंदू संगठन कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। मौके पर ग्रामीण और हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा होने की सूचना पर लक्सर कोतवाली के एसएसआई मनोज गैरोला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं को शान्त किया और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को तैनात कर दिया गया है।
लक्सर कोतवाली एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि भोगपुर गांव में महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में आरोपी राशिद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को तैनात कर दिया गया है।