मुखिया महंत दुर्गा दास ने जताया जान का खतरा मुख्यमंत्री व डीजीपी से की सुरक्षा की मांग

हरिद्वार। कनखल श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में संतों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैै। अखाड़े द्वारा महंत रघुमुनि, महंत दामोदर दास, महंत दर्शन दास, महंत अग्रदास, को अखाड़े से निष्कासित की कार्रवाई की गई थी जिसके बाद से यह मामला तूल पकड़ गया। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के मुखिया महंत दुर्गा दास महाराज ने निष्कासित किए महंतों से जान माल का खतरा बताया है। इनके द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी अशोक कुमार और हरिद्वार एसएसपी से अखाड़े के श्रीमहंत ने अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग की है।

श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के मुखिया महंत दुर्गा दास का कहना है कि अखाड़े में गलत गतिविधि के चलते कुछ महंतों को निष्कासित किया गया था, जिसके बाद से ही इन महंतांे द्वारा अखाड़े के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है और अखाड़े की छवि को धूमिल किया जा रहा है। साथ ही अपराधिक किस्म के लोगों को लाकर अखाड़े का माहौल खराब करने का कार्य हो रहा है। इससे अखाड़े के महंतों की जान का खतरा बन गया है। अखाड़े में कोई बड़ी अपराधिक घटना घटित ना हो इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डीजीपी अशोक कुमार और हरिद्वार एसएसपी से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। साथ ही ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो जो अखाड़े का माहौल खराब कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *