देवभूमि को नशे की दलदल में धकेलने को लगातार नशा तस्कर सक्रिय है। ऐसे ही एक ड्रग तस्कर को योगनगरी पुलिस ने 70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक मादक पदार्थो की तस्करी पर लगाम कसने को चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मुनिकीरेती व सीआईयू की सयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान खारास्रोत बाईपास पुल से एक आरोपित युवक को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से पुलिस ने 70.72 ग्राम स्मैक,,1 इलैक्ट्रानिक तराजू, 16 सौ रूपये नगद बरामद किए। पकड़ी गई स्मैक की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब 7 लाख रूपए आंकी जा रही है।
पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह स्मैक बरेली से यहां बेचने लाया था। आरोपित की पहचान शमशाद पुत्र सब्बीर (45 वर्ष) निवासी- विधोलिया थाना सी०बी०गंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।


