उत्तराखंड एसटीएफ ने हरिद्वार के वांछित 10 हजार के इनामी बदमाश कासिम पुत्र हासिम निवासी मुंडाखेड़ा को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर देहरादून एसटीएफ ने देर रात दबिश देकर आरोपी कासिम (45) को लक्सर के मुंडाखेड़ा के पास से धर दबोचा है। कासिम 2021 से फरार चल रहा था।
देहरादून पुलिस के मुताबिक 8 मार्च 2021 को देहरादून पुलिस टीम चौकी पंडितवाड़ी पर रूटीन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान विकासनगर की ओर से एक कार तेजी से आई। पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर कार को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन कार चालक मौके से भाग गया। पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा किया गया तो कार चालक मौके पर कार छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने चेकिंग में कार से 50 किलो डोडा पोस्ट बरामद किया था। पुलिस टीम द्वारा बरामदगी के आधार पर कार चालक के विरुद्ध थाना कैंट पर मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान सामने आया कि कासिम निवासी मुंडा खेड़ा, मगरूब पुत्र कासिम और मुनबर अली निवासी सहारनपुर, ये तीनों ही ड्रग्स तस्करी करते हैं।
इसके बाद पुलिस टीम द्वारा तीनों की तलाश शुरू की गई और तीनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। इस दौरान एसटीएफ द्वारा उक्त मुकदमे में फरार चल रहे इनामी मगरूब पुत्र कासिम को गिरफ्तार किया गया। जबकि मुनव्वर अली ने सरेंडर किया। वहीं, तीसरा आरोपी कासिम लगातार पुलिस की पकड़ से बचता रहा।
उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक नशा तस्करी में लंबे समय से लिप्त कासिम के खिलाफ देहरादून, हरिद्वार से लेकर पंजाब तक मादक पदार्थों की तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त कासिम शातिर ड्रग्स पैडलर है। जिसके द्वारा पिछले कई सालों से उत्तराखंड व पंजाब से नशे की खेप लाकर सप्लाई की जाती है।