एक वाहन में खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। तहसील देवप्रयाग राजमार्ग 58 ऋषिकेश देवप्रयाग मोटर मार्ग स्थान तोताघाटी के समीप ऋषिकेश से देवप्रयाग जाते समय 01 बोलगर (भार वाहन) वाहन संख्या आरजे 07 जीबी 2423 के समय खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसका पोस्टमार्टम एम्स अस्पताल ऋषिकेश में हुआ।
मृतक का नाम शत्रुघ्न महतो उम्र 40 वर्ष पुत्र राजेन्द्र महतो, निवासी वार्ड 02 पारस पिपरोंन मधुबनी, बिहार बताया गया है।