हरिद्वार। लक्सर में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध खनन लक्सर के बाणगंगा, भोगपुर में जोरों पर हो रहा है। जिसके कारण क्षेत्र के कई लोगों की मौत हो चुकी हैं। ताजा मामला सामने आया है भोगपुर के बाणगंगा से। यहां गणेश स्टोर क्रेशर के पास चल रहे अवैध खनन अवैध के चलते रात के अंधेरे में खनन सामग्री भरने जा रहे व्यक्ति की ट्रेक्टर ट्राली पलटने से डूबकर मौत हो गई। खनन माफियाओं ने आनन-फानन में उसे पानी से बाहर निकाला लेकिन जब तक उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक रायसी निवासी इसरार पुत्र अब्दुल रजाक उम्र 32 वर्ष अवैध खनन में ट्रेक्टर ट्राली चलाने का काम करता है। देर रात भी वह भोगपुर के बाणगंगा में स्थित गणेश स्टोन क्रशर के पास हो रहे अवैध खनन में ट्रैक्टर चला रहा था। खनन सामग्री लेने जाते वक्त उसका ट्रैक्टर ट्राली रास्ते के पास बने 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया और चालक पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही सभी खनन माफिया मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली और युवक के शव को निकाला। मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। यहां तक की पुलिस भी जानकारी देने से कतरा रही है।
सूत्रों के मुताबिक मृतक बाडीटीप गाँव के जाबिर नामक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता था। खनन माफियाओ ने हादसे के सबूत तक मिटा दिए हैं। वहीं मृतक के मामा जाहिद ने बताया कि उसके भांजे इसरार की मौत पानी डूबने से हुई है। उन्होंने बताया कि हमने एसडीएम लक्सर को मृतक के शव का पोस्टमार्टम न कराने के पक्ष में प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि एसडीएम लक्सर के आदेश पर शव का पोस्ट ार्टम कराया गया है और शव को परिजनों के सपूर्द कर दिया गया है।
बता दंे कि अवैध खनन हादसों को न्यौता दे रहा है। अवैध खनन के कारण अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है।