विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के हबीबपुर कुड़ी निवासी एक 25 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। आनन फानन में परिजन ने युवक को लक्सर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। युवक द्वारा जहर खाने का खाने का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली अंतर्गत रायसी पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव हबीबपुर कुड़ी निवासी नाजिम पुत्र रईस का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर गुरुवार को सुबह विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नाजिम ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसके बाद नाजिम की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन फानन में परिजनों ने नाजिम को लक्सर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मामला संगीन देखते हुए अस्पताल संचालक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली तो पता चला कि युवक ने गृह कलेश के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन किया है और अपनी जान देने की कोशिश की है। पुलिस ने बताया अभी युवक खतरे से बाहर है। उसका उपचार चल रहा है। परिजनों से मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।