यह दवाई शुरू हुआ मोतियाबिंद,नजर की कमजोरी,आँखों के सब रोग व छोटी उम्र में लगी ऐनक भी उतार देती है।
योग निमन है:—
हरड़ 50 ग्राम।
बहेड़ा 50 ग्राम।
आँवला 50 ग्राम।
मुलठी का कपड़छान चूर्ण 50 ग्राम।
लौह भसम (100 पुठी) 50 ग्राम।
मोती पिष्टी 10 ग्राम।
चाँदी भस्म 10 ग्राम।
सब चीजों को मिक्सी चलाकर मिक्स करके इसमें 250 ग्राम महा त्रिफला घृत व 500 ग्राम शहद मिलादें। शहद मिलनेे के बाद यह योग च्यवनप्राश की तरह हो जायेगा। इसका 1 चम्मच सुबह खाली पेट व 1 चम्मच रात को सोते समय खाकर सो जायें। दवाई के 1 घंटे बाद कुछ नहीं खायें।
आँखों के सब रोगों के लिये रामबाण है।
दवाई थोड़ी महंगी जरूर है लेकिन आँखों के लिये वरदान है।
यह दवाई बचों के आँखों के टीर (भैंगापन) में भी काम करती है लेकिन उसमें अभ्रक भसम (100 पुठी) मिलाकर बनाई जाती है। यह योग बना बनाया हमारे कलिनिक पर तैयार मिलता है। सिर्फ मंगलाने के इछुक ही संपर्क करें।
Dr.(Vaid) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Hardwar aapdeepak.hdr@gmail.com
9897902760