डा. नरेश चौधरी के संयोजन में ऋषिकुल सेंटर पर एक ही दिन में लगी 1634 को वैक्सीन डोज

हरिद्वार। ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी, रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चौधरी के संयोजन में कोविड-19 वैक्सीन लाभार्थियों को लगाने का विशेष अभियान जोर शोर से चल रहा है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेंटर पर लाभार्थियों को वैक्सीन डोस देने से पहले रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चौधरी ने कोविड गाइडलाइन पालन के लिये शपथ दिलायी। इसके बाद सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को वैक्सीन लगायी गयी। सेंटर पर व्यवस्थाओं के लिए लोगों ने डा. नरेश चौधरी व उनकी टीम की प्रशंसा की। ऋषिकुल सेंटर पर डा. नरेश चौधरी के नेतृत्व में आज भी 1634 लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज एक ही वैक्सीन सेन्टर पर एक ही दिन में लगाई गई। ऋषिकुल वैक्सीन सेंटर पर रेड क्रास स्वयंसेवक देर रात्रि तक वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण समर्पण भावना से कर रहे हैं, जिसके लिये जनसमाज में उनकी सराहना की जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों को, दिव्यांगों, चलने फिरने में असमर्थ लाभार्थियों, बच्चों के साथ आई हुयी महिला लाभार्थियों को विशेष रूप से अलग कक्षों में पंजीकरण एवं सत्यापन के उपरान्त वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। जिससे लाभार्थियों में विशेष खुशी देखी जा सकती है। आज ऋषिकुल सेन्टर को 700 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन लाभार्थियों के उत्साह को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग से अतिरिक्त वैक्सीन डोज प्राप्त कर कुल 1535 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज लगवाई गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डा. नलिंद असवाल एवं डा. अमन ने वैक्सीनेशन सेंटर का भ्रमण किया और वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग कर रहे रेड क्रास स्वयं सेवकों के सहयोग एवं व्यवस्था के लिये रेड क्रास सचिव डा. नरेश चौधरी की विशेष सराहना की। वैक्सीनेशन सेन्टर पर लाभार्थियों की भीड को देखते हुए पीआरडी जवानों एवं रेड क्रॉस स्वयं सेवकों ने विशेष व्यवस्था सम्भालकर सराहनीय सहयोग किया। वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग करने वाले स्वयं सेवकों में विकास देसवाल, डा. अवधेश डंगवाल, डा. भावना जोशी, डा. स्वपनिल मिश्रा, डा. अंजली पंवार, डा. अराधना, डा. उर्मिला पाण्डेय, पूनम, प्रशांत चन्द्रा, गणेश आर्या, तनवी गुसाईं, शशि कुमार, दीक्षा चौहान, दीप चन्द्र भट्ट, आराधना सिंह, पृथा बासु, नीलांजना सिंह, अभिषेक गुप्ता, अनिरूद्ध नामदेव, मेघा कोरी, श्वेता, दीपक मंडल, अतिन बहुगुणा, शायमा, श्वेता दुबे, दिविष्ठ, अभिनव, भुवन जोशी, युवराज सिंह कन्याल, आशीष सैनी, दिपांशा, सतेन्द्र सिंह नेगी, संतोष कुमार, मनीष रावत, राजेश रतुडी, अंकित कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *