डॉ. नरेश चौधरी रेडक्रास समिति की उच्च स्तरीय राष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय प्रबंधन समिति में निर्वाचित

हरिद्वार। भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखण्ड के चेयरमेन/ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. नरेश चौधरी ने भारतीय रेडक्रास समिति की 12 प्रतिष्ठित सदस्यों की उच्च स्तरीय महामहिम राष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च राष्ट्रीय प्रबंधन समिति में निर्वाचित होकर उत्तराखण्ड प्रदेश का गौरव बढ़ाया।


भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखण्ड के चेयरमेन/ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. नरेश चौधरी ने भारतीय रेडक्रास समिति की महामहिम राष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली देश की सर्वोच्च नीति निर्धारण हेतु भारतीय रेडक्रास राष्ट्रीय राष्ट्रीय प्रबंधन समिति का अग्रणीय सदस्य बनकर उत्तराखण्ड प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाया। नई दिल्ली स्थित रेडक्रास भवन में गत दिवस भारत की भारतीय रेडक्रास राष्ट्रीय प्रबंधन समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें भारत के 28 प्रदेशों के अपने-अपने प्रदेश से चुनकर पहुंचे प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

उत्तराखण्ड प्रदेश से भारतीय रेडक्रास उत्तराखण्ड के चेयरमेन डॉ. नरेश चौधरी  ने प्रतिनिधित्व किया। 28 प्रदेशों को चार रीजन में विभक्त किया गया। प्रत्येक रीजन से नोर्थ रीजन के उत्तराखण्ड से डॉ. नरेश चौधरी, हिमांचल से श्रीमती डॉ. साधना ठाकुर, हरियाणा से अंकुश मिगलानी, पंजाब से शिवदलेर सिंह ढिल्लन, दिल्ली से डॉ. सर्वण बांगरिया, उत्तर प्रदेश से ब्रजेश पाठक, साऊथ रीजन के आंध्र प्रदेश से वाई.डी. रामाराव, कर्नाटक से शान्थाराम सेठी, केरल से के. राधाकृष्णन, तमिलनाडु से के.वेदव्यास, उड़ीसा से गणेश चन्द्र पात्रा, तेलागंना से दाना किशोर, दक्षिण रीजन के असम से ए.के. अवसार हजारिका, बिहार से डॉ. धंनजय कुमार, मणिपुर से अशोकयम नबाव चन्द्र सिंह, मेघालय से अशोक गोयनका, पश्चिम बंगाल से एस.के. पटनायक, नागालैण्ड से श्रीमती अखेले वी.खामो, त्रिपुरा से चन्दन देवनाथ, मिजोरम से डॉ. चावन्ग लुंगमुना, अरूणाचल प्रदेश से तमे अनूकतरह, झारखण्ड से बिजय कुमार सिंह, पश्चिम रीजन के मध्य प्रदेश से रामेन्द्र सिंह, महाराष्ट्र से होमी आर.खुसरोखान, गुजरात से डॉ. दीपक एम. नरोला, गोवा से मुंगइरीश पाई रायकर, राजस्थान से राजेश कृष्णा बिरला, छत्तीसगढ़ से युवराज देशमुख ने चुनाव में प्रतिभाग किया।

चुनाव के उपरान्त नार्थरीजन से उत्तराखण्ड के डॉ. नरेश चौधरी, हिमांचल की श्रीमती डॉ. साधना ठाकुर, हरियाणा से अंकुश मिगलानी, साऊथ रीजन आंध्र प्रदेश से वाई.डी. रामराव, कर्नाटक से शान्थाराम सेठी, तमिलनाडु एवं उड़ीसा से गणेश पात्रा को बराबर मत प्राप्त हुए। दक्षिण रीजन असम से ए.के. अवसार  हजारिका, बिहार से डॉ. धनंजय कुमार, पश्चिम बंगाल से एस.के. पटनायक, पश्चिम रीजन राजस्थान से राजेश कृष्णा बिरला, गुजरात से डॉ. दीपक एम. नरोला, गोवा से मंगुइरीश पाई रायकर राष्ट्रीय प्रबंधन समिति के सदस्य निर्वाचित हुए।

सभी 12 निर्वाचित सदस्यों को भारतीय रेडक्रास समिति के सेक्रेटरी जनरल आर.के.जैन(सेवानिवृत्त आई.ए.एस.), ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. बन्सरी सिंह, डॉ. कोस्तुभ दिनकर कुकदे ने विशेष रूप से बधाई दी। सेक्रेटरी जनरल आर.के.जैन ने सभी विजयी सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उत्तराखण्ड प्रदेश को महामहिम राष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च राष्ट्रीय प्रबंधन समिति में अग्रणीय स्थान दिलाकर डॉ. नरेश चौधरी ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया।

उत्तराखण्ड शासन के मुख्य सचिव आनन्दबर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु, मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव शैलेष बगोली, राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन, सचिव सचिन कुर्वे, श्रीधर बाबू, बृजेश संत, विनय शंकर पाण्डे, विनोद सुमन, एस.एन. पाण्डे, बी.बी. पुरुषोत्तम, अपर सचिव आनन्द श्रीवास्तव, नवनीत पाण्डे, प्रकाश चन्द्र, उत्तराखण्ड रेडक्रास के वाईस चेयरमेन डॉ. आनन्द भारद्वाज, महासचिव बी.एम.मिश्रा, (सेवानिवृत्त आई.ए.एस.) कुंभ मेला अधिकारी स्वास्थ्य/ कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मनोज वर्मा, डॉ. हरेन्द्र मलिक, उप सचिव अनूप मिश्रा, संयुक्त आयुक्त परिवहन राजीव मेहरा, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य आपदा मोहम्मद ओबेदुल्ला अंसारी, अपर जिलाधिकारी के.के.मिश्रा, ईला गिरी, समस्त जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने डॉ. नरेश चौधरी को विशेष रूप से बधाई दी।


ज्ञात हो डॉ. नरेश चौधरी तीन दशक से अपने मूल दायित्वों के अतिरिक्त रेडक्रास स्वयंसेवक के रूप में समर्पित सामाजिक सेवा तथा उत्तराखण्ड प्रदेश रेडक्रास के संस्थापक सदस्य के रूप में प्रथम उत्तराखण्ड रेडक्रास कोषाध्यक्ष, तीन बार वाईस चेयरमेन एवं वर्तमान में उत्तराखण्ड रेडक्रास के चेयरमेन का दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। डॉ. नरेश चौधरी को उत्कृष्ठ समर्पित सामाजिक सेवाओं के लिये महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विभिन्न राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों, केन्द्रीय, प्रदेशीय मंत्रियों, उच्च अधिकारियों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी समय-समय पर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *