ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वंय सेवियों को डा. नरेश चौधरी ने दिलायी सद्भावना प्रतिज्ञा

हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में जम्बो कोविड-19 वैक्सीन के सेन्टर्स पर सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज युद्धस्तर पर लगाई जा रही है, जिसमें रोजाना लगभग 1000 से उपर लाभार्थी वैक्सीन की डोज लगवाकर लाभ उठा रहे हैं। कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर्स पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा. नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयंसेवक बढ-चढकर सहयोग कर रहे हैं। वैंक्सीन संेन्टर्स पर स्वास्थय विभाग से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एचडी शाक्य ने भ्रमण कर वैैक्सीनेशन सेन्टर्स पर व्यवस्थाओं के लिये रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी एवं सहयोग कर रहे रेडक्रास स्वयं सेवकों की सराहना की। ऋषिकुल वैैक्सीन सेन्टर्स पर सभी लाभार्थियों को कोविड-19 गाईड लाईन पालन के लिये प्रेेरित करने के उपरान्त ही वैक्सीन लगवाकर उनको जनसमाज को जागरूक करने के लिये भी संकल्प दिलाया जाता है। जिसके लिये भी डा. नरेश चौधरी की पहल की विशेष सराहना जनमानस में हो रही है। वैक्सीनेशन सेन्टर्स पर सदभावना दिवस के उपलक्क्ष में डा. नरेश चौधरी ने सभी लाभार्थियों एवं वैक्सीनेशन सेन्टर्स पर कार्य कर रहे रेडक्रास स्वयं सेवकों को सदभावना दिवस की प्रतिज्ञा‘ कराई कि, हम सब जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिये कार्य करेंगें। साथ-साथ हम सब हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधनिक माध्यमों से सुलझाएगें। वैक्सीन टीम में विकास देशवाल, डा. उर्मिला पाण्डेय, डा. तनवी गौसाई, पूनम, राहुल पाण्डेय, मनीष रावत, अनिल सिंह नेगी, डा. गणेश, डा. प्रशान्त, डा. राहुल कोहली, आदि ने सक्रिय सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *