हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेंटर पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाकर कोविड-19 महामारी से सुरक्षित किया जा रहा है। सभी लाभार्थी वैक्सीनेशन सेंटर पर व्यवस्था के लिये रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चैधरी की सराहना करते हुए जन समाज को जागरूक कर रहे हैं। डा. नरेश चैधरी ने कहाकि कोविड-19 की तृतीय लहर को मद्देनजर रखते हुए शीघ्र कोविड-19 वैक्सीन जरूर लगवाएं। उन्होंने कहाकि ऋषिकुल सेंटर पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को सेंटर पर ही बिना लाइन पर लगे हुए, पंजीकरण एवं प्रमाणित करने के उपरान्त कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोस लगाई जा रही है। जिससे उक्त आयु वर्ग के लाभार्थियों में ऋषिकुल वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्सुकता दिख रही है। विगत दिवस ऋषिकुल वैक्सीन सेन्टर पर लाभार्थियों की संख्या हजारों में थी, वैक्सीन डोज सीमित होने के कारण 474 लाभार्थियों को ही वैक्सीन डोज लगवाई जा सकी। उन्होंने कहाकि वैक्सीन आने के उपरान्त सभी लाभाार्थियों को प्राथमिकता से वैक्सीन डोज लगवाई जायेगी। रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चैधरी कोविड-19 वैक्सीन सेंटर पर सभी लाभार्थियों को वैक्सीन डोज देने से पहले कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये प्रेरित कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डा. नलिंद असवाल एवं डा. सुबोध जोशी ने भी वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग कर रहे रेडक्रॉस स्वयं सेवकों के सहयोग एवं व्यवस्था के लिये रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चैधरी की विशेष सराहना की। रेडक्रॉस स्वयं सेवकों में विकास देसवाल, डा. भावना जोशी, डा. वैशाली, डा. स्वपनिल, डा. उर्मिला पाण्डेय, डा. आराधना रावत, पूनम, अनिरूद्ध, सम्पदा कपूर, प्रतीक्षा, प्रदीप कुमार, राहुल पाण्डेय, अभिषेक गुप्ता, वैशाली, डा. शैलजा, सलोनी, शशांक प्रताप सिंह, पृथा बसु, आराधना सिंह, मेघा, दीपक, सतेन्द्र सिंह नेगी, संतोष कुमार, अंकित कुमार की सक्रिय सहभागिता रही।