गुलाब एक फायदे अनेक, गुंलाब फूल ही नहीं औषधी भी

गुलाब को यूं ही फूलों का फूल नहीं कहा जाता। दिखने में यह फूल जितना खूबसूरत है उसके साथ ही इसकी प्रत्येक पंखुड़ी में अनगिनत गुण समाए हैं। त्वचा को सुंदर बनाने से लेकर शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने में गुलाब बहुत काम आता है।
जानिए गुलाब के फायदेः-
1ः- सुबह-सबेरे अगर खाली पेट गुलाबी गुलाब की दो कच्ची पंखुडि़यां खा ली जाएं, तो दिन भर ताजगी बनी रहती है। वह इसलिए क्योंकि गुलाब बेहद अच्छा ब्लड प्यूरिफायर है।
2ः- अस्थमा, हाई ब्लड प्रेशर, ब्रोंकाइटिस, डायरिया, कफ, फीवर, हाजमे की गड़बड़ी में गुलाब का सेवन बेहद उपयोगी होता है।
3ः- गुलाब की पंखुडि़यों का इस्तेमाल चाय बनाने में भी होता है। इससे शरीर में जमा अतिरिक्त टॉक्सिन निकल जाता है। पंखुडि़यों को उबाल कर इसका पानी ठंडा कर पीने पर तनाव से राहत मिलती है और मांसपेशियों की अकड़न दूर होती है।
4ः- एक शीशी में ग्लिसरीन, नीबू का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाकर घोल बना लें। दो बूंद चेहरे पर मलें। त्वचा में नमी और चमक बनी रहेगी और त्वचा मखमली व मुलायम बन जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *