वाचन कौशल के वृद्धि के लिए सहायक है गतिविधि
हरिद्वार। डीपीएस दौलतपुर में मंगलवार को शो एन्ड टेल गतिविधि के अंतर्गत कक्षा एक के बच्चों ने तकनीक आधारित विभिन्न वस्तुओं को मॉडल के जरिये प्रदर्शित कर उनके बारे में विस्तार से बताया। कक्षा संयोजिका सौभाग्या ने बताया कि बच्चों ने मोबाइल फोन, रिमोट, टीवी, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि सामानों को मॉडलों के जरिये प्रस्तुत कर उनके बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि इस यांत्रिक गतिविधि का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न्न इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की जानकारी देकर उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करना है। इसके अलावा बच्चों के शब्दकोश तथा वाचन कौशल में भी सहायक है। कक्षा एक की शिक्षिका सुरभी खन्ना ने गतिविधि के आयोजन में सहयोग किया। इस गतिविधि में शनाया, अद्याश्री, ऋषिका, रिदंत, अवनि, आद्या, वर्णित तथा भार्गवी आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया।