हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंगलवार को वीर शौर्य ने राइजिंग स्टार व लक्सर ने वीजी स्पोर्टस एकेडमी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.2 ओवर में 140 रन बनाए। टीम की तरफ से प्रिंकल सिंह 52 को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं पाया। वीर शौर्य एकेडमी की तरफ से मौहम्मद सुहेल व हसन अख्तर 3-3, स्वर्ण सिंह 2, मनव्वर अली व विशाल चौधरी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने सोहित तोमर 57 गेंद 103 नाबाद की बदौलत 19.4 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर सेमीफाइनल के लिए जगह बनाई। सोहित तोमर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
प्रकाश एकेडमी के मैदान पर हुए तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्सर क्रिकेट एकेडमी ने समदर्शी 60, अंकित 45, शिवम शर्मा 34, शिवम गुप्ता 28, विमल शर्मा 27 रन के योगदान से 40 ओवर में 7 विकेट पर 246 रन बनाए। वीजी स्पोर्टस की तरफ से पुलकित 2, अंकित सिंह, अनमोल जैन, आशीष यादव, शुभम ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीजी स्पोटर्स की पूरी टीम 31 ओवर में महज 123 रन पर ढेर हो गयी। लक्सर क्रिकेट एकेडमी ने 123 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वीजी स्पोर्टस की तरफ से चिराग सैनी 40, शुभम पंडित 37 व वैभव सैनी ने 19 रन का योगदान किया। लक्सर टीम की ओर से प्रशांत चौधरी को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
आज के मैचों में अंपायरिंग राहुल गुप्ता, स्वतंत्र चौहान, योगेश व मौहम्मद शाहनवाज ने की जबकि स्कोरिंग का जिम्मा सूरज कुमार, देव सेठी, अश्विनी कुमार मौर्य ने संभाला। इस अवसर पर चंद्रमोहन,अनिल खुराना, कुलदीप असवाल, धर्मवीर, फैजल रिजवी, अंकित मेहंदीरत्ता आदि उपस्थित रहे।