विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर के मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव में रविवार को साकिब टीवीएस मोटर साइकिल शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची भाजपा जिला पंचायत सदस्य दर्शना सिंह ने फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया। उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और संचालक मोहम्मद इरफान को शुभकामनाएं दीं।

उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत सदस्य दर्शना सिंह ने कहा कि मैं मोहम्मद इरफान भाई को इस नए प्रयास के लिए शुभकामनाएं देती हूँ। उम्मीद है कि वे इसी तरह आगे भी तरक्की करते रहेंगे और आने वाले समय में और भी शोरूम खोलकर क्षेत्र की सेवा करेंगे।

शोरूम संचालक मोहम्मद इरफान ने बताया कि उनके साकिब टीवीएस शोरूम पर कंपनी के सभी प्रकार के दोपहिया वाहन उपलब्ध हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए फाइनेंस की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर विशेष ऑफर के तहत हर नई मोटरसाइकिल के साथ दो हेलमेट और एक चांदी का सिक्का मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शोरूम पर आकर इस स्कीम का लाभ उठाएं।
इस मौके पर नाईमा, साकिब, साहिल, नाजिम, डॉ. अय्यूब हसन, शादाब, महबूब, बाबू ताहिर हसन, दिलशाद अली, जावेद खत्री, शमशेर, वासीद, पूर्व प्रधान ताहिर, इस्तकार प्रधान, मास्टर जमील अहमद, नफीस अहमद, परवेज कंरुदीन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शोरूम के स्टाफ में सेल्समैन नईम, टेक्निकल एक्सपर्ट मोनिश, मैकेनिक शुभम सहित पूरी टीम ने आगंतुकों का स्वागत किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान शोरूम में रौनक बनी रही और लोगों ने नई मोटरसाइकिलों की जानकारी ली।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने नए शोरूम की शुरुआत को क्षेत्र के विकास और युवाओं के लिए रोजगार का एक बेहतर अवसर बताया।