जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया सोलानी तटबंध का निरीक्षण

कीचड़ और झाडि़यों से भरे रास्ते पर चलकर पहुंचे मौके पर
सिंचाई विभाग को तत्काल स्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश


विनोद धीमान
हरिद्वार।
जनपद हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को लक्सर तहसील के ढ़ाढ़ेरी गांव पहुंचकर सोलानी नदी तटबन्ध का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने करीब एक किलोमीटर तक कीचड़, ऊबड़-खाबड़ और झाडि़यों से भरे रास्ते पर पैदल चलकर स्थिति का जायजा लिया।

तटबन्ध की संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई ओम गुप्ता को निर्देश दिए कि तटबन्ध की मजबूती के लिए आवश्यक मरम्मत कार्य का स्टीमेट तत्काल तैयार कर प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी बरसात को देखते हुए कार्य को प्राथमिकता पर लिया जाए, जिससे संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि सोलानी नदी की ढाल कम होने और बहाव की दिशा में बदलाव के कारण तटबन्ध पर भूकटाव का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि विभाग इस दिशा में शीघ्र कार्य योजना तैयार कर कार्रवाई करेगा।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी नदी से होने वाले कटाव और अन्य समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया। मौके पर उप जिलाधिकारी लक्सर सौरभ असवाल, सीओ लक्सर नताशा सिंह, ग्राम प्रधान राजपाल सिंह सहित ग्रामीण शिव कुमार, नकली सिंह, चरण सिंह, चन्द्रपाल, राजेश शर्मा, शेषपाल, ओमपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *