विनोद धीमान
हरिद्वार। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलावलपुर में खेत की मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक किसान ने स्थानीय कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि पड़ोसी महिला समेत तीन लोगों ने उस पर लाठी-डंडों और गंडासे से जानलेवा हमला किया। पीडि़त ने खुद को जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम अलावलपुर निवासी बिजेन्द्र पुत्र कलीराम अपने खेत में पानी लगा रहे थे, तभी पड़ोसी बबली पत्नी बिजेन्द्र, बिजेन्द्र पुत्र चंद्रपाल और विवेक पुत्र बिजेन्द्र खेत में पहुंचे और उनकी खेत की डोल काटकर अपने खेत में मिलाने लगे। जब बिजेन्द्र ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आए।
शिकायतकर्ता के अनुसार, तीनों ने उसे खेत में गिराकर लात-घूंसे और डंडों से पीटा। आरोप है कि बबली ने गंडासा उठाकर जान से मारने की धमकी दी। तभी पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। हमलावर जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीडि़त ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी लक्सर राजीव रौथाण का कहना है कि मामला संज्ञान में आ गया है पीडि़त की तहरीर के आधार पर आरोपी महिला उसके पति और पुत्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।