हरिद्वार। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए डाम कोठी में हरिद्वार और मुजफ्फरनगर प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में हरिद्वार और मुजफ्फरनगर के जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित तमाम बड़े अधिकारी सम्मिलित रहे।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में मतदान के दिन से 72 घंटे पहले बॉर्डर सीलिंग और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के आवागमन पर रोक सहित अवैध शराब के मामलों को लेकर भी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों जिलों के जिलाधिकारी, एसडीएम और सीओ एक दूसरे से संपर्क में रहेंगे और सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहेंगे। बैठक में अवैध शराब और हथियारों के संचरण को लेकर भी रणनीति बनाई गई। हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने उम्मीद जताई कि आगामी विधानसभा चुनाव सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न होंगे। उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिला प्रशासन ने आज की बैठक से पूर्व सहारनपुर और बिजनौर प्रशासन के साथ बैठक कर चुका है।