हरिद्वार। बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों तीन दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी है। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वे बागेश्ववर धाम में होने वाले विशेष यज्ञ के लिए साधु-संतों को आमंत्रण देने के लिए उत्तराखंड आये हैं। धीरेंद्र शास्त्री हरिद्वार के विन्ध्यवासिनी में रुके हुए हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने विन्ध्यवासिनी से एक वीडियो जारी किया। जिस वीडियो में भी धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म की बात कह रहे हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन का जिक्र करते हुए कहाकि कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे। इसके बाद बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने हरिद्वार में आचार्य बालकृष्ण से भी मुलाकात की। इससे पूर्व योगगुरु बाबा रामदेव बाबा धीरेन्द्र कृृष्ण शास्त्री का समर्थन कर उनके चमत्कारों को बालाजी की कृपा बता चुके हैं।
बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्श्री इन दिनों लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके ऊपर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा है। उनसे इसके बारे में प्रमाण मांगे जा रहे हैं। अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने कहा कि जब बागेश्वर धाम सरकार को चमत्कार साबित करने के लिए चुनौती दी गई है तो कथा बीच में ही छोड़कर वह चले गए।
बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान लोगों की समस्याएं सुनने और उसका समाधान करने का दावा किया जाता है। कहा जाता है कि भूत, प्रेत से लेकर बीमारी तक का इलाज बाबा की कथा में होता है। बाबा के समर्थक दावा करते हैं कि बागेश्वर धाम सरकार इंसान को देखते ही उसकी हर तरह की परेशानी जान लेते हैं। उसका समाधान करते हैं। वहीं, बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि वह लोगों की अर्जियां बालाजी हनुमान तक पहुंचाने का जरिया मात्र हैं। जिन्हें भगवान सुनकर समाधान देते हैं। इन्हीं दावों को नगापुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने चुनौती दी। यहीं से विवाद की शुरुआत हुई।