बीजेपी के विधायक मंडल दल की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक में पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया है। नए मुख्यमंत्री का 23 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। पुष्कर सिंह धामी भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने के पीछे बीजेपी की एक रणनीति युवा वोटरों को साधने की भी हो सकती है। वहीं धामी शुरू से ही सीएम बनने की दौड़ में शामिल थे। धामी के सीएम बनने से जहां भाजपा के एक वर्ग विशेष में खुशी है वहीं कुछ के अरमान ढीले पड़ गए।

बिग ब्रेकिंगः- धामी बने राजनीति के बादशाह,फिर बनेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री


