उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज पहली कैबिनेट बैठक हुई।जिसमे अति महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगी है। बैठक में सभी आठों कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहे।
आज सायं सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुरू में हुई नई सरकार की प्रथम कैबिनेट बैठक में यूनिफार्म सिविल कोड पर समिति बनाने का बड़ा फैसला लिया गया है। कैबिनेट के मंत्रियों ने समिति बनाने के लिए सीएम को अधिकृत किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज कैबिनेट की पहली बैठक है। उन्होंने बीती 12 फरवरी 2022 को जनमानस के सामने एक संकल्प लिया था कि हमारी सरकार बनने पर यूनिफार्म सिविल कोड लागू करंगे । इसी को आगे बढ़ाने का आज कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया और इसे शीघ्र लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी और वह कमेटी इस कानून का ड्राफ्ट तैयार कर सरकार उसको लागू करेगी। इस संबंध में कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया।