सोमवार की रात आए आंधी तूफान ने कहर ढाया है। तूफान के चलते रुद्रपुर, बाजपुर, गदरपुर, किच्छा सहित कई जगहों पर सड़कों और खेतों में पेड़ गिर गए। जिससे यातायात बाधित हो गया। बाजपुर के बन्नाखेड़ा सनी गांव में तूफान से गिरी झोपड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। दिनेशपुर में कई झोपडि़यों की छतें उड़ गई। इसके साथ ही रुद्रपुर, दिनेशपुर, बाजपुर में कई जगहों पर बिजली गुल हो गई है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी ने बताया कि बाजपुर में झोपड़ी में दबने से हुई बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों को तहसील प्रशासन द्वारा मुआवजा धनराशि और खाद्य सामग्री दे दी गई है। जिला प्रशासन अभी भी घरों के ऊपर गिरे पेड़ों को हटाने में जुटा हुआ है। बिजली को सुचारू करने कोशिश की जा रही है। राहत की बात है कि पेड़ गिरने से बंद पड़ी सभी 5 सड़कों पर यातायात सुचारू है।

आंधी तूफान से तबाह हुई झोपड़ी, दबकर बुजुर्ग की मौत


