हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले आज व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों द्वारा मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग व पैदल मार्ग के पुनः निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध हाथ में बैनर लेकर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री की जीरो टोल की नीति को लागू करने की मांग मुख्यमंत्री से की।
प्रदर्शन के दौरान नेतृत्व कर रहे समाजसेवी जेपी बडोनी ने कहा कि आज सरकार वहीं निर्माण कार्य करना चाहती है, जो कि ठेकेदार द्वारा अपनी सुविधा अनुसार प्रस्तावित किए जाते हैं। फिर उस पर ब्यूरोकेट अपनी मोहर लगाकर राजनीतिक संरक्षण में अपने आर्थिक लाभ के लिए अपने चहते गोदी मीडिया के नंबरदारांे से उसे जनहित में प्रसार-प्रचार कर जनता के टैक्स के पैसों की बंदरबाट कर लेते हैं, लेकिन विकास कोसों दूर हो जाता है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने जिलाधिकारी से मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग पर जो की पुनः निर्माण के काम हो रहे हैं वह निम्नस्तर के हैं। वही पुराने पत्थरों को लगाकर मिट्टी के ढेर लगा दिए गए हैं, जो की अवर अभियंता व ठेकेदारों की मिली भगत प्रतीत होती है।
वरिष्ठ नागरिक महासभा के प्रदेश महामंत्री तेज प्रकाश साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए इस मार्ग की मरम्मत के लिए देती है, जो केवल कागजों में बिना मानकों के लिए कार्य समाप्त कर दिये जाते हैं। यह मार्ग जनता के लिए प्रयोग में लाने नहीं दिया जाता है। उन्होंने मांग कि की मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग व पैदल मार्ग का संपूर्ण स्वामित्व सीमा सड़क संगठन को दिया जाए, जो की पहाड़ में सड़क निर्माण को तकनीक के लिए हुए हैं। प्रदर्शन के दौरान भगत शर्मा, रवि जैन, मनीष गुप्ता, सुनील कोरी, कार्तिक, राहुल कुमार, नीरज सिंह, आदेश कुमार, रवि शर्मा आदि प्रमुख थे।


