हरिद्वार। मंगलौर में आम के बाग में 50 वर्षीय व्यक्ति का पेड़ से लटका शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैली गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है।
शव तार के फंदे में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मृतक की जेब से उसका ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है। जिससे उसके दिल्ली निवासी होने की पुष्टि हो रही है। वहीं पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए जांच में जुट गई है।

पेड़ से लटका मिला दिल्ली के व्यक्ति का शव, हुई शिनाख्त


