हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र स्थित जर्स कंट्री अपार्टमेंट के स्विमिंग पूल में गुरुवार की शाम 7 साल के मासूम की डूबने से मौत के बाद डीएम ने मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद एसडीएम ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान स्विमिंग पूल में कई खामियां पाई गई। जिसके बाद जर्स कंट्री के मालिक को नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि जुर्स कंट्री अपार्टमेंट के स्विमिंग पूल में गुरुवार शाम 7 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। डीएम के आदेश पर आज एसडीएम पूरन सिंह राणा ने अपार्टमेंट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने माना कि यहां पर बने स्विमिंग पूल में कई खामियां हैं। जिसको लेकर इस रेजिडेंशियल कॉम्पलेक्स बनाने वाले को नोटिस जारी किया गया है।
एसडीएम पूरन सिंह राणा ने कहा कि बच्चे की मौत के बाद इस मामले में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच बैठा दी है। इसी के क्रम में आज यहां का निरीक्षण किया गया। यह देखा जा रहा है कि यहां स्विमिंग पूल तो बना है, लेकिन क्या वह मानक पूरे करता है या नहीं? इसमें कई खामियां भी पाई गई हैं। जिसके बाद अब अपार्टमेंट के मालिक को नोटिस जारी किया जा रहा है।