हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व मां मंशा देवी मंदिर के कथित अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी व कथित ट्रस्टी बिंदू गिरि को शशी ठाकुर पुत्री रघुवीर सिंह निवासी 80 आईएमजी, जीएमएस रोड इन्द्रापुरम एमडीडीए कालोनी देहरादून ने झूठे आरोप लगाकर उनकी मानहानि किए जाने के संबंध में कानूनी नोटिस भेजकर कथन का खंडन करने व माफी मांगने की बात कही है।
अपने अधिवक्ता अनुराग श्रीकुंज के माध्यम से भेज गए नोटिस में शशी ठाकुर ने कहाकि रविन्द्र पुरी व कथित ट्रस्टी बिंदू गिरि स्ंवय को मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष व ट्रस्टी बताते हैं, जबकि ऐसा ट्रस्ट अस्तित्व में ही नहीं है। नोटिस में कहा कि रविन्द्र पुरी के कहने पर बिंदू गिरि ने पत्रकार वार्ता कर बिना किसी ठोस साक्ष्य के राजाजी रिजर्व टाईगर पार्क की जमीन पर कब्जा कर कैंटीन संचालित करने व वहां पर अनैतिक कार्य करने के आरोप लगाए थे। यह बयान 3 नवम्बर को समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए।
नोटिस में कहाकि समाचार प्रकाशित होने के बाद मेरी मौवक्कील की समाज में खासी बेइज्जी हुई। लोगों ने इस संबंध में शशी ठाकुर को लेकर कई तरह की छीटांकशी की जिस कारण से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा का क्षति पहुंची है। बेबुनियाद आरोप रविन्द्र पुरी के कहने पर बिंदू गिरि ने लगाए हैं, जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। नोटिस में कहा गया कि मेरी मौवक्कील की हुई मानहानि के संबंध में या तो उपरोक्त सार्वजनिक रूप से शशी ठाकुर से क्षमा याचना करें तथा प्रकाशित समाचार का खण्डन कर माफी मांगे अन्यथा आपके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।