दो छात्राओं की मौतः एक ने खाया जहर तो दूसरी ने रेल के आगे कदूकर दी जान

हरिद्वार। दो छात्राओं की मौत का मामला जनपद हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। क्षेत्र के नन्हेडा अनंतपुर गांव में जहां दो बहनों में किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर नाराज एक बहन ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया। कीटनाशक खाने के बाद लड़की की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उसके परिजन आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


जबकि दूसरी ओर भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुडि़याला रेलवे स्टेशन के पास एक छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है छात्रा नेहा कक्षा 11 में पढ़ती थी। दरअसल, भलस्वागाज निवासी एक छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए भगवानपुर थाना क्षेत्र के तेजूपुर गांव आई थी। छात्रा ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *