हरिद्वार में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

हरिद्वार। उपचार के लिए जौलीग्रांट जा रहे तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में मरने वाले सभी एक ही परिवार के थे। हादसा श्यामपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात हुआ।


जानकारी के मुताबिक बिजनौर यूपी से जौलीग्रांट उपचार कराने के लिए अपनी बैगनआर कार से जा रहे थे। जब वे श्यामुपर थाना क्षेत्र मंे पहुंचे तो सामने से आ रहे कंटेनगर से आमने-सामने की भिडंत हो गई। दुर्घटना में एक ही परिवार की तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों के नाम रोहित उम्र 32 वर्ष पुत्र जगवीर निवासी भगवन्तपुर ककराला, चांदपुर बिजनौर, प्रमोद उम्र 38 वर्ष पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी रामपुर, किरतपुर बिजनौर यूपी व नीतू उम्र 35 वर्ष पत्नी प्रमोद बताए गए हैं। घटना के बाद कंटेनर का ड्राईवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस फरार कंटेनर चालक की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *