हरिद्वार। गुरु-चेले के बीच उत्पन्न हुए विवाद का भले ही प्रत्यक्ष रूप से पटाक्षेप हो गया हो, किन्तु अंदरखाने विवाद जारी है। यही कारण है कि अखाड़े से बाहर करने के बाद भी चेले को कथित विरोधी खेमे ने युवा भारत साधु समाज का अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत कर दिया। चेले द्वारा गुरु पर आशीष गिरि की मृत्यु को लेकर लगाए गंभीर सवाल आज भी सुलग रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में अभी भी जांच जारी है। वहीं सूत्रों का कहना है कि भले ही जांज जारी हो, किन्तु अन्य मामलों की तरह इस जांच को भी धनबल के द्वारा दबा दिया जाएगा। हालांकि आशीष गिरि की मौत को आत्महत्या बताया गया था। किन्तु मामला वहीं बंद कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि आशीष गिरि ने गोली क्यों मारी इन सबके संबंध में राजदार को पूरी जानकारी है।
वहीं विश्वस्नीय सूत्रों के मुताबिक आशीष गिरि की मौत का राजदार गुजरात में अपने गुरु स्थान पर विराजमान है। जिसे आशीष गिरि की कथित मौत के बाद गुजरात भेज दिया गया था। सूत्र बताते हैं कि राजदार को गुजरात भेजे जाने के समय कुछ स्वर्ण आभूषण बतौर जुबान बंद रखने की एवज में दिए गए थे। जो की आशीष गिरि के ही थे। वहीं सूत्र बताते हैं कि वर्तमान में भी अखाड़े में खासी उथल-पुथल चल रही है। जिस कारण कुछ बड़ा होने की संभावना है।

आशीष गिरि की मौत का राजदार गुजरात में!


