हरिद्वार। रुड़की के टोडा कल्याणपुर गांव में बीती देर रात अंशु नाम की एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अंशु की चार महीने पहले ही शादी हुई थी। अंशु की मौत के बाद ससुराल वालों ने उसके परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद अंशु के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद अंशु के पति राहुल को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने अंशु के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल अभी हिरासत में लिए गए पति से पूछताछ जारी है। अंशु के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले अंशु को परेशान कर रहे थे। राहुल अक्सर अंशु के साथ मारपीट करता रहता था। आरोप है कि कुछ दिन पहले भी राहुल ने अंशु के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद अंशु के परिजन अंशु को अपने साथ ले आए थे। वहीं, बीती देर रात ससुराल वालों ने अंशु के परिजनों को सूचना दी कि अंशु की तबीयत खराब है। जिसके बाद परिजन ससुराल पहुंचे। उन्होंने अंशु की हालत देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंशु को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने अंशु को मृत घोषित कर दिया। अंशु की मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी अस्पताल पहुंचे थे।

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, चार महीने पहले हुई थी शादी


